अतिथि एवं अंशकालीन शिक्षकों हेतु विज्ञापन -2024-25 के लिये आवश्यक निर्देश

महाविद्यालय का कोई भी विज्ञापन केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, नई दिल्ली तथा महाविद्यालय के प्रबन्ध
समिति अध्यक्ष के अनुमोदन के पश्चात् ही किया जाता है। यह विज्ञापन “आज” दैनिक समाचार पत्र में
दिनांक -28/06/2024 को प्रकाशित हुआ है । इसके सन्दर्भ में सूचनीय है कि दिनांक -28/06/2024 से 15
दिनों के अन्दर विज्ञापित पद हेतु यू.जी.सी. नियमानुसार समुचित अर्हताधारक आवेदन प्राप्त करवा दें
अन्यथा आवेदन स्वतः अविचारणीय होगा । संस्कृत माध्यम से अध्यापन वांछनीय है । व्याकरण तथा वेद
विषय के विज्ञापित पद हेतु शास्त्र का विशेष ज्ञान अपेक्षित है ।
शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ अध्यापन अनुभव, प्रकाशन, पुरस्कार, सम्मान आदि की स्वाभिप्रमाणित
छायाप्रति अवश्य संलग्न करें। आवेदन के साथ अपना बायो-डाटा तथा पासपोर्ट साइज फोटो भी प्रेषित करें ।
विज्ञापन को बिना कारण बताये प्रबन्ध समिति निरस्त कर सकती है । शेष जानकारियां प्रस्तुत विज्ञापन में
अंकित है।